सरगुजा

सीएम की पत्नी ने उदयपुर शिवधाम में की पूजा-अर्चना
11-Apr-2025 2:19 PM
सीएम की पत्नी ने उदयपुर शिवधाम में की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उदयपुर,11 अप्रैल।
अंबिकापुर से रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी ने उदयपुर थाना परिसर में स्थित शिवधाम में मत्था टेका। 
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय ने बुधवार को अपने अंबिकापुर से रायपुर प्रवास के दौरान उदयपुर थाना परिसर में नवनिर्मित शिवधाम में मत्था टेका। वे शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच वहां पहुंचीं और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
 इस दौरान थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर सहित थाना के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट