सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अप्रैल। सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अम्बिकापुर स्थित सभाकक्ष में नवीन क़ानून संहिता के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर जिले के समस्त विवेचकों को नवीन क़ानून संहिता की बारीकियों से परिचय कराया गया।
कार्यशाला का आयोजन का उद्देश्य विवेचकों में नवीन क़ानून संहिता की सभी धाराओं का प्रभावी ज्ञान सहित नवीन क़ानूनो के अंतर्गत विवेचना के दौरान आने वाली परेशानियों को दूर करना है, नवीन क़ानून संहिता में पुलिस के दायित्यो कों बढ़ाया गया हैं, प्रत्येक प्रकरणों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे प्रकरणों मे दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ेगा।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि नये कानूनों मे प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने से लेकर जप्ती, आरोपी की गिरफ़्तारी की कार्यवाही में कई तकनीकी सहायता से विवेचना किया जाना है, जैसे जप्ती की सारी प्रक्रियाओं में वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाना हैं।
जिसमे गवाहों के समक्ष किसी वस्तु को बरामद कर वीडियो रिकॉर्डिंग कों न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गवाहों के न्यायालय मे पक्ष द्रोही होने से रोका जा सकेगा, कार्यशाला के दौरान सभी विवेचना से नये कानूनों के विवेचना के दौरान आने वाली परेशानियों को पूछा गया, साथ ही चेक लिस्ट के आधार पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे मे भी विवेचको को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने विवेचको को नियमों का पालन कर विवेचना की विश्वस्नीयता को बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए गये। विवेचकों को हैस वेल्यू की जानकारी देकर विवेचना के बारीकी तथ्यों की जानकारी दी गई, किन परिस्थितियों मे किस धारा का उपयोग किया जायगा, इसका ज्ञान सिर्फ पढऩे और लगातार प्रशिक्षण से ही प्राप्त किया जा सकता हैं,जिस सम्बन्ध मे सभी विवेचको कों लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कार्यशाला कों सम्बोधित करते हुए कहा कि नवीन क़ानून संहिता एक जुलाई 2024 से पूरे देश में प्रभावी की गई है, नवीन क़ानून संहिता आमनागरिकों कों पारदर्शी एवं त्वरित न्याय व्यवस्था प्रदान करने के साथ ही आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कर पीडि़त को न्याय दिलाने देश भर मे लागू किया गया हैं, विवेचको को नये क़ानून के अंतर्गत विवेचना करने के दौरान कुछ नई प्रक्रियाओ का पालन करना हैं, आप सभी उक्त प्रक्रियाओ कों सीखे, बेहतर विवेचना करें, सरगुजा पुलिस द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यशाला का आगे भी आयोजन किया जाता रहेगा जिससे विवेचक नयी प्रक्रियाओ से अवगत रहेंगे।


