सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अप्रैल। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 4 करोड़ 26 लाख 99 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
विकास कार्यों में ग्राम पंचायत उदारी हाट बाजार निर्माण कार्य लागत 56 लाख 65 हजार एवं ग्राम पंचायत असकला में हाट बाजार निर्माण कार्य लागत 67 लाख 69 हजार, ग्राम पंचायत लमगांव में हाट बाजार निर्माण लागत 56 लाख 65 हजार , ग्राम पंचायत बटवाही के करीलधोवा नाला में एनीकट सह पुलिया निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 46 लाख का भूमिपूजन किया।
विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि यह एनीकट एवं अन्य निर्माण किसानों के खेती में सिंचाई के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इससे जल स्तर उपर उठेगा। आस पास के क्षेत्र मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे एवं आवागमन के लिए लाभदायक साबित होगा। साथ ही हाट बाजार बनने से क्षेत्रवासियों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव,जनपद अध्यक्ष लुण्ड्रा कृष्णा पावले, जनपद उपाध्यक्ष लुण्ड्रा कंचन जायसवाल,मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल,ग्राम उदारी सरपंच सीमा पैकरा, ग्राम असकला सरपंच लखेश्वर पैकरा,जगेश्वर पैकरा, राहुल चोपड़ा,जयंत मिंज,अभिषेक पावले,शफ़ायत , हलीम फिरदौसी,जीवन मिंज,नायब तहसीलदार लुण्ड्रा एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तासाथी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।