सरगुजा

अंबिकापुर, 8 अप्रैल। सरगुजा जिले के विकासखंड लुण्ड्रा में सरपंच संघ का चुनाव सोमवार को एक सादे कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में विकासखंड लुण्ड्रा के 77 पंचायत एवं 112आश्रित ग्रामों के सभी सरपंच उपस्थित रहे।
चुनाव परिणाम के अनुसार, सर्वसम्मति से मंगल कोरवा को अध्यक्ष, भीम नागेश को उपाध्यक्ष, सीमा पैकरा, उपाध्यक्ष , पात्रसाय उपाध्यक्ष, रामनिवास टेकाम सचिव, अमरदेव को कोषाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी दिनेश नागेश को चुना गया।
सभी उपस्थित सरपंचों ने चुनाव प्रक्रिया को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पंचायतों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुए तथा अपने अधिकारों को लेकर गंभीर एवं सजग रहने की बात करते हुए ग्राम पंचायत को लोकतंत्र में सबसे बड़ी इकाई बताई। सरपंचों ने कहा कि चुनाव से निर्वाचित होने उपरांत संघ बन जाने पर विकासखंड लुण्ड्रा के पंचायतों के बीच परस्पर आपसी सहयोग और एकता को और मजबूत करने तथा विकास कार्यों में निरंतरता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।