सरगुजा

भाजपा स्थापना दिवस पर मीसाबंदियों का सम्मान
07-Apr-2025 8:55 PM
भाजपा स्थापना दिवस पर मीसाबंदियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अप्रैल। भाजपा के स्थापना दिवस पर अंबिकापुर नगर के राजमोहिनी देवी वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनोज गुप्ता के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया,नगर निगम के सभापति हरविंदर सिंह टिन्नी,वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्षद आलोक दुबे की उपस्थिति में मीसाबंदियों का सम्मान समारोह सयान सदन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। सम्मान समारोह में मीसााबंदी पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह, परमात्मा सिंह,  देवेंद्र कौर, त्रिवेणी राम कश्यप, किरण मिश्रा,जमुना लाल श्रीवास्तव को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके योगदानों को याद किया गया।

पार्षद मनोज गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के महापुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंत्योदय की बात करते थे यानी अंतिम व्यक्ति तक का विकास, जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा भारत पूर्ण रूप से विकास की श्रेणी में नहीं आएगा। आज भाजपा सरकार पंच से लेकर पार्लियामेंट तक अभूतपूर्व जीत दर्ज की है,कहीं ना कहीं उक्त महापुरुषों ने जो कल्पना की थी अब वह पूरा होता दिख रहा है।

पार्षद श्री गुप्ता ने कहा कि मिशाबंदियों को जेल में डाला गया था उस त्रासदी को याद कर उन्होंने कहा कि इन्हीं के चलते भाजपा आज वट वृक्ष के रूप में विकसित हो चुकी है,जिसका फल और छाया असंख्य कार्यकर्ताओं को मिल रहा है।

मीसाबंदियों के सम्मान समारोह उपरांत संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ,जिसमें भाजपा के रीति-नीति पर चर्चा हुई।इस दौरान नगर निगम के सभापति हरविंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि भाजपा अंतिम छोर तक पहुंच चुकी है। मीसाबंदियों का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व है।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता करता राम गुप्ता,पूर्व सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा, काशीनाथ तिवारी,एम एम मेहता,हरिशंकर तृप्ति श्रीवास्तव, दिनेश पांडे, अंकित गुप्ता  सहित वार्ड के निलेश,विजय व अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट