सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े एक घर से चोरी की घटना सामने आई है। उक्त घर में चोरी उस वक्त हुई, जब घर से लगे खेत में पूरा परिवार गेहूं की फसल में सिंचाई करवाने गया हुआ था। एक घंटे के अंदर ही अज्ञात चोरों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा के जेवर व नगदी की चोरी कर ली। पीडि़त परिवार ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।
पुलिस के अनुसार श्रीगढ़ निवासी राजू रमन सिंह अपने घर के बगल में ही खेत में गेहूं की फसल लगाए हैं। 23 फरवरी की शाम 4 से 5 बजे के बीच परिवार के सभी लोग गेहूं की फसल में सिंचाई करवा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुसे।
अज्ञात चोर के द्वारा घर पर सोने-चांदी के जेवर एवं मोबाइल की चोरी कर ली है। चोर ने 2 जोड़ी सोने के कान का, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 3 नग चांदी का चैन, एक नाक सोने का लॉकेट, 50 ग्राम चांदी का टूटा हुआ सामान, एक मोबाइल, 4 जोड़ी चांदी का बिछिया सहित कैश 15 हजार की चोरी की है। पीडि़त परिवार ने इसकी शिकायत कोतवाली में दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


