सरगुजा

वेतन विसंगति दूर करने शिक्षक फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन
24-Feb-2023 7:04 PM
वेतन विसंगति दूर करने शिक्षक फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन

अंबिकापुर, 24 फरवरी। सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय पुरानी सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति को दूर करने के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों ने पुरानी सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सहायक शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उनकी मांगों पर 4 साल बीत जाने के बाद भी विचार नहीं किया जा सका है। इसको देखते हुए सहायक शिक्षक संघ के द्वारा क्रमिक हड़ताल कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपील कर रहे हैं, वहीं के हड़ताल पर चले जाने से शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

इस दौरान शैलजा शुक्ला सदस्य सहायक शिक्षक संघ,मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ शिक्षक फेडरेशन के मौजूद थे।


अन्य पोस्ट