सरगुजा
भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
लखनपुर, 23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के लखनपुर क्षेत्र के शिल्पकार स्व. देवी राम अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर परिजनों ने ग्रामीणों को भोजन और वस्त्र सहित गर्म कपड़े वितरित किए।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं शिल्पकार कहे जाने वाले स्व. देवी राम अग्रवाल की आज तृतीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों के द्वारा ग्राम केवरी स्थित निवास में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया तथा वस्त्र तथा गर्म कपड़े का भी वितरण किया गया। आसपास के उनके चाहने वाले काफी संख्या में उपस्थित होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्ञात हो कि स्व. देवी राम अग्रवाल के द्वारा अकेले काफी लोगों को भाजपा में जोड़ा। उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी मंडल सहित जिले के भी अन्य पदाधिकारी पहुंचकर यहां उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं क्षेत्र से आए निशक्तजनों को उनके परिजन व पुत्र सुभाष अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल अजितअग्रवाल अंकुश अग्रवाल अमित अग्रवाल संजीत अग्रवाल आकाश अग्रवाल सहित उनकी परिवार की माताएं बहनें भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को भोजन एवं वस्त्र वितरण किया।


