सरगुजा
सरगुजा संभाग भर के जिले में की है ठगी, प्रति व्यक्ति 60 हजार लेता था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 फरवरी। हज यात्रा के नाम पर अजीजी इन्टरनेशनल टूर एण्ड ट्रेवल्स का प्रोपराईटर इमरान रजा उर्फ इमरान शेख द्वारा सरगुजा संभाग के अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा जिला के विभिन्न क्षेत्र कोरिया, जशपुर,सूरजपुर,बलरामपुर जिला के लगभग 150मुस्लिम समुदाय के लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है।
अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। संभाग के कई जिलों में के थाने में ठगी के शिकार हुए लोग अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अजीजी इन्टरनेशनल टूूर एण्ड ट्रेवल्स का प्रोपराईटर इमरान रजा उर्फ इमरान शेख पूर्व में मुस्लिम धार्मिक यात्रियों को उमराह के लिए ले जाने हेतु अंबिकापुर मायापुर निवासी एक ही परिवार के फैजान आलम अंसारी,शबा परवीन,जौरेज आलम अंसारी, अब्दुल नईम अंसारी, नाजमा खातुन, अंसार अहमद, जाहिदा बेगम, शहबाज अहमद को सउदी अरब उमराह टुर हेतु कुल 3 लाख 48 हजार रूपये लगेगा बताया। तब मेरे द्वारा चेक के माध्यम से 3 लाख एक हजार रूपये दिया गया, तथा कुछ दिन बाद पुन: चेक के माध्यम से 47 हजार रूपये रूपये का भुगतान किया गया। वर्तमान में मुझे पता चला कि इमरान रजा उर्फ इमरान शेख द्वारा कई लोगों से उमराह टुर के लिए रूपये ठगी किया गया है तब मेरे द्वारा इमरान रजा के निवास व कार्यालय में पता किया गया पता नहीं चला है।
ईमरान रजा द्वारा मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को उमराह टूर ले जाने के नाम पर रूपये छल पूर्वक ले लिया। गत कुछ दिनों पहले मुझे यह ज्ञात हुआ कि इमरान रजा अपने घर और कार्यालय में नहीं है और बहुतों का पैसा लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने फैजान आलम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग डेढ़ सौ लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान प्रति व्यक्ति 60 हजार लेता था इस हिसाब से लगभग 90 लाख रूपए की ठगी होना सामने आया है।


