सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,21 फरवरी। सरगुजा के आईजी राम गोपाल गर्ग ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सरगुजा संभाग के पुलिस खिलाडिय़ों द्वारा फुटबॉल मैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया।
आईजी ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ हमें स्फूर्तिवान बनाता है, बल्कि काम के तनाव से मुक्ति भी दिलाता है अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जगाता है।
राम गोपाल गर्ग ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजनों से पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ-साथ जवानों में अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं आपसी भाई चारे की भावना जागृत होती है साथ ही कठिन परिस्थितियों में जवानों को धैर्य के साथ सामना करने का आत्म बल प्राप्त होता है।भविष्य में आयोजित होने वाले छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिताओं में भी उम्मीद है कि आप सब अपने दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले व संभाग का नाम रोशन करेंगे।


