सरगुजा

राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल सरगुजा के 14 सदस्यीय दल को कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र
20-Feb-2023 9:11 PM
राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल सरगुजा के 14 सदस्यीय दल को कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,20 फरवरी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ- सरगुजा के स्काउट्स एवं गाइड्स हेतु आज जिला पंचायत सरगुजा सभागार में जिला स्तरीय प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज़ादी के 75 वर्ष बाद देश में पहली बार आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कल्चरर जम्बुरी मंगलूरी कर्नाटका में जिले के 15 सदस्यीय दल जिला संगठन आयुक्त के नेतृत्व में शामिल हुआ, जहाँ देश दुनिया के स्काउट्स/गाइड्स ने अपने अपने कला, संस्कृति,रहन सहन, खान-पान,वेशभूषा का आदान प्रदान अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर किया, इस वर्ष 18वीं राष्ट्रीय जम्बुरी राजस्थान पाली में भी आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में जिला संघ सरगुजा के 14 सदस्यीय दल का शामिल होना हुआ। यहाँ राष्ट्रपति द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जम्बुरी राजस्थान का आगाज़ किया गया।

 हाल ही में राष्ट्रीय यूथ कॉम्लेक्स गदपुरी हरियाण में 22 सदस्यीय दल राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर में शामिल होकर लौटी है, जिसका प्रमाण पत्र वितरण आज कलेक्टर एवं जिला संघ मुख्य संरक्षक कुंदन कुमार, राज्य आयुक्त शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संघ अध्यक्ष पपिन्दर सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर संजय गुहे की मौजूदगी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ हर कार्यों में सहयोगी के रूप में अपनी सेवायें दे रही है, जिसकी में सराहना करता हूं, मैनपाठ कार्निवाल में भी अपनी बेहतर सेवायें प्रदान की है।

इस कार्यक्रम में जिला सचिव महेन्द्र सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मनीष गुप्ता, प्राचार्य भारती वर्मा, एल.पी.सिंह, रोवर लीडर सचिन यादव, प्रमोद भगत, स्काउटर एस.के. सिसादरी, हरी राजवाड़े,एल्यूश लकड़ा, गाइडर सुष्मिता एक्का,अंजना प्रजापति, कविता श्रीवास्तव,सुनीता दास के साथ जिले के सीनियर रोवर शुभम सिंह,गोपाल सिंह,करण घोष,सीनियर रेंजर्स शिखा पाण्डेय, काजल किंडो, शीतल जायसवाल सामिल रही, कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सरगुजा योगेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट