सरगुजा
अम्बिकापुर,15 फरवरी। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में 13 फरवरी को ह्यूमन प्राइट्ड ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा और जूनियर बिग बी अरविंद अरोड़ा तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड मिला है।
ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश में अलग-अलग फील्ड में अच्छा कार्य करने वालों को निमंत्रण दिया गया था, जिसमें आरटीआई के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य करने के कारण डीके सोनी को भी निमंत्रण दिया गया था। डीके सोनी के द्वारा छत्तीसगढ़ में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में अनेकों जनहित के कार्य करने के कारण तथा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए सामाजिक और आरटीआई से जनहित के मुद्दों को उठाने, उच्च न्यायालय, और सर्वोच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका लगाने के संबंध में किए गए कार्य के कारण ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा डी के सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में आरटीआई के माध्यम से कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और रोजगार गारंटी योजना में करोड़ों रुपए की रिकवरी कराने, मजदूरों को लाखों रुपए की मजदूरी दिलाने, सडक़, बिजली, और करप्शन के विरुद्ध कार्य करने तथा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी रायपुर, राज्यसभा सांसद नरेश गोयल, ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के चेयरमैन राकेश गोयल, हील द वर्ड संस्था के चेयरमैन सीपी सोनी, ओपी सोनी, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाइंस क्लब दिल्ली के अध्यछ गौरव गुप्ता, केनिया के एंबेसडर श्री पैट्रिक, अहमदाबाद के मोहित सोनी तथा काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रों में खुशी का माहौल है। डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ाता है, और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्यों को किया जाएगा।


