सरगुजा

कैरियर पॉइंट का खाद्यमंत्री ने किया शुभारंभ
13-Feb-2023 7:59 PM
कैरियर पॉइंट का खाद्यमंत्री ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,13 फरवरी।
कोटा राजस्थान की राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्था कैरियर पॉइंट  के अम्बिकापुर सेंटर का रविवार को खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने फीता काटकर व दीप प्रजविलत कर शुभारंभ किया।

संस्था के डॉयरेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सरगुजा संभाग वासियों के लिये बहुत ही खुशी की बात है। अम्बिकापुर मे खुले कैरियर पॉइंट सेंटर से अब सरगुजा संभाग के विद्यार्थियों को नीट व जेईई  हेतु कोटा राजस्थान जाने की जरूरत नहीं होगी, वहाँ के जैसे ही गुणवक्तायुक्त उच्च स्तर का कोचिंग वही के ही अनुभवी व योग्य शिक्षकों के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा छ.ग. में ही कराया जाएगा, जिसमें सिमित सिटों हेतु प्रवेश प्रारंभ है।


अन्य पोस्ट