सरगुजा

मुख्यमंत्री से प्रेम का इजहार करने 14 को प्रेम मार्च कार्यक्रम
12-Feb-2023 7:11 PM
मुख्यमंत्री से प्रेम का इजहार करने 14 को प्रेम मार्च कार्यक्रम

अम्बिकापुर, 12 फरवरी। आम नागरिक सरगुजा संभाग व सडक़ सत्याग्रह की टीम मुख्यमंत्री से प्रेम का इजहार करने 14 फरवरी को कार्यक्रम करेगी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विगत कई वर्षों से अम्बिकापुर शहर व सरगुजा संभाग सडक़ों व इन्फ्ऱस्ट्रक्चर के मामले में पिछड़ा हुआ है।

यह भी तथ्य है की सन 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल को एकतरफ़ा जीत दिलाने वाला एकमात्र संभाग सरगुजा संभाग ही है।भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने में सरगुजा संभाग की जनता व विधायकों ने बहुत निर्णायक भूमिका निभाई है ।

इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी सरगुजा से रूठे हुए प्रतीत होते हैं। इसलिए 14 फरवरी को इस प्रेम दिवस पर आम जनता का एक प्रेम मार्च आयोजित कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से प्रेम का इज़हार करने का कार्यक्रम बनाया गया है।


अन्य पोस्ट