सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 फरवरी। ओएलएक्स पर कार का फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम को जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी राम विश्वकर्मा साकिन महुआपारा गांधीनगर द्वारा लिखीत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी द्वारा ओएलएक्स ऐप पर कार बिक्री का विज्ञापन देखकर कार के विक्रेता से मोबाईल पर संपर्क किया जो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग किस्तों में कुल 31700 रूपये ठगी कर लिया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच विवेचना के दौरान पुलिस ने साईबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम दिल्ली भेजी गई थी, पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन गिरी साकिन नई दिल्ली का होना बताया अग्रिम पूछताछ मे आरोपी द्वारा ओएलएक्स ऐप के माध्यम से 31700 रुपये की ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सिम जब्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।