सरगुजा
एनएसयूआई ने विवि के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर,10 फरवरी। परीक्षा तिथि जारी करने एवं मूल्यांकन सावधानीपूर्वक करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई सरगुजा ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के निर्देशानुसार अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में एनएसयूआई सरगुजा ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द परीक्षा की समय सारणी जारी करने, प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करवाने, परीक्षाओं का मूल्यांकन सावधानीपूर्वक करने की मांग की। जिस पर कुलसचिव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए 4 दिवस के अंदर परीक्षा समय सारणी जारी करने की बात कही, साथ ही 15 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की बात कही। परीक्षा की संभावित तिथि 15 मार्च बताया, साथ ही कहा कि किसी छात्र को परेशानी न हो, उसका भी ध्यान रखा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के पूर्व जिला महासचिव अभिषेक गुप्ता, जिलाध्यक्ष खेल विभाग के रजत सिंह,जिला सचिव आयुष गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, पंकज सिंह, मनीष जायसवाल, करण कुमार, शुमित सोनी, विशाल यादव संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


