सरगुजा

मांगों को ले राशन दुकान संचालक 3 दिनी धरने पर
08-Feb-2023 7:38 PM
मांगों को ले राशन दुकान संचालक 3 दिनी धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 फरवरी। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले राशन दुकान संचालक 3 मुख्य मांगों को लेकर 3 दिवसीय धरने पर बैठे हुए हैं। 

 सरगुजा जिले में 511 राशन दुकान के संचालक हड़ताल पर चले जाने से 2 लाख 60 हजार 328 हितग्राहियों को 2 दिनों से राशन नहीं मिल रहा है, इससे हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, सरगुजा जिले के राशन दुकान संचालकों की मांग है कि सरकार हमारी मानदेय बढ़ाया जाए, सर्वर की समस्या के कारण वितरण करने में समस्या होने के कारण तराजू और मशीन से कनेक्टिविटी से परेशानियों का भी सामान करना पड़ रहा है। वहीं मानदेय प्रदान करने के साथ ही जनवरी माह तक शेष दिखा रहे राशन को शून्य घोषित करने सहित अन्य मांगें की है।

बहरहाल इस हड़ताल से जिले के साथ ही संभाग में सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर ताला लग गया है और इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ा है।


अन्य पोस्ट