सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 फरवरी। फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर ठगी करने के मामले में 2 नाबालिगों को सरगुजा पुलिस ने यूपी के मथुरा से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल सहित ठगी की गई राशि 30 हजार नगद बरामद किया है। नाबालिगों ने कई प्रांतों में और भी साइबर ठगी की है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला सरगुजा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 दिसंबर 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी का फर्जी इंस्टाग्राम एकॉउंट बनाकर प्रार्थी के पहचान की एक महिला को झांसे मे लेकर 30 हजार रुपय फोन पे के माध्यम से ठगी कर ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों के संबंध में साईबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम को मथुरा उतरप्रदेश भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर घेराबंदी कर 2 नाबालिगों को पकड़ा गया।
अग्रिम पूछताछ करने पर विधि से नाबालिगों ने फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर महिला से 30 हजार रुपये नगद ठगी कारित करना स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर बाल न्यायालय भेजा गया। नाबालिगों से 2 मोबाइल एवं जब्त सिम की साई पोर्टल ऐप में जाँच करने पर कई प्रांतो में साइबर ठगी करने की जानकारी प्राप्त हुई है।


