सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 फरवरी। आपतिजनक मैसेज भेजकर मानसिक प्रताडि़त करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया ने थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी नमन अरोरा दिल्ली द्वारा करीब दो माह पूर्व से प्रार्थिया को विवाह करने का दबाव बनाकर फोन से गंदी-गंदी गाली-गलौज करने व बदनाम करने हेतु आपत्तिजनक एवं धमकी भरा मैसेज भेजकर मानसिक प्रताडि़त कर धमकी दी जा रही है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 509 (ख) भा.द.वि., 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस विवेचना साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया। आरोपी नमन अरोड़ा दिल्ली को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल बरामद किया गया है।


