सरगुजा

सिक्सर दिखा शादी का दबाव बनाने वाले 2 गिरफ्तार
03-Feb-2023 7:33 PM
सिक्सर दिखा शादी का दबाव बनाने वाले 2 गिरफ्तार

आरोपी को हथियार मुहैया कराने एवं बेचने वाले को भी पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 फरवरी।
सीतापुर पुलिस ने सिक्सर (रिवाल्वर) दिखाकर शादी का दबाव बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी को सिक्सर मुहैया कराने एवं बेचने वाले को भी पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक गत 2 फरवरी को प्रार्थी परवेज कुरैशी सीतापुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सैयद द्वारा अपने एक साथी के साथ मेरी अनुपस्थिति में घर में घुसकर परिजनों के साथ वाद विवाद कर मारपीट करने लगा। मेरे आने पर मुझे सिक्सर दिखाते हुए मेरी बहन से जबर्दस्ती शादी करने का दबाव बनाने लगा। मैं और मेरे परिवार द्वारा सैयद उर्फ आर्या खान को पकड़ लिया गया एवं सैयद का साथी शाहिद अंसारी मौक़े से फरार हो गया। 

पुलिस टीम घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी सैयद उफऱ् आर्या खान सीतापुर को मौक़े से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल फरार आरोपी शाहिद अंसारी साकिन अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़ा गया, साथ ही मामले में मुख्य आरोपियों को सिक्सर मुहैया करने वाले आरोपी अर्जुन गिरी उफऱ् उमेश गिरी अम्बिकापुर की घेराबंदी कर धरपकड़ की गई।

 पूछताछ करने पर अर्जुन गिरी उफऱ् उमेश गिरी द्वारा सैयद उफऱ् आर्या खान को सिक्सर मुहैया करना स्वीकार किया एवं घटनाकारित करने वाले दोनों मुख्य आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट