सरगुजा

राज्य स्तरीय स्पर्धा में सरगुजा पुलिस ताइक्वांडो क्लब का शानदार प्रदर्शन, 16 पदक जीते
31-Jan-2023 7:25 PM
राज्य स्तरीय स्पर्धा में सरगुजा पुलिस ताइक्वांडो क्लब का शानदार प्रदर्शन, 16 पदक जीते

17 बच्चों ने लिया हिस्सा, 5 का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 जनवरी।
छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक कोरबा में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य से लगभग 17 जिलों के खिलाड़ी भाग लिए थे, प्रतियोगिता में सरगुजा पुलिस ताइक्वांडो क्लब के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया था। उन्होंने 16 पदक जीते।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा  भावना गुप्ता के निर्देशन में हिम्मत अभियान चलाकर सरगुजा पुलिस के  ताइक्वांडो क्लब में सर्वसुविधायुक्त प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन कर छात्र छात्राओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से कुल 27 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें से हिम्मत अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये 17 प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 2 सिल्वर, 10 ब्रांज मेडल जीतकर सरगुजा पुलिस एवं जिले का नाम रोशन किया है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई, राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता से 5 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, जिन्हें आगामी प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु तैयार किया जाएगा। टीम का नेतृत्व जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव अशोक तिर्की, एवं सरगुजा पुलिस के  ताइक्वांडो कोच राधेश्याम मानिकपुरी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट