सरगुजा

हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
27-Jan-2023 8:21 PM
हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सीतापुर, 27 जनवरी।
सीतापुर में हर्षोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

नगर के सिविल कोर्ट में न्यायाधीश, तहसील कार्यालय परिसर में एसडीएम रवि राही, एवं तहसीलदार मुखदेव यादव थाना एसडीओपी एवं थाना प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ संजय सिंह मरकाम बीईओ कार्यालय मिथिलेश सिंह सेंगर विधायक भवन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान सीएमओ एस के तिवारी ने ध्वजारोहण किया, वन विभाग कार्यालय,स्वामी आत्मानंद बालक हाई स्कूल कन्या हाई स्कूल पीडब्ल्यूडी कार्यालय, कृषि उपज मंडी जिला उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

 इसी कड़ी में क्षेत्र के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय स्कूल कॉलेजों सहित अन्य सभी संस्थानों में जनप्रतिनिधियों एवं विभाग प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों पर उपस्थित रहे। उन्होंने गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश वासियों को बधाई दी और देश के लिए शांति व अमन चैन की कामना भी की। सीतापुर एसडीएम रवि राही ने क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट