सरगुजा

भूपेश सरकार क्या कर रही है बहुत मंथन किए, कुछ नहीं निकला-अजय चंद्राकर
20-Jan-2023 7:38 PM
भूपेश सरकार क्या कर रही है बहुत मंथन किए,  कुछ नहीं निकला-अजय चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उपरांत शुक्रवार की शाम को पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक चल रही है आज राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। 

बैठक में छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल वाली कांग्रेस सरकार क्या कर रही है बहुत मंथन किया गया, पर कुछ नहीं निकला। बैठक में एक चीज है निकल कर आई कि भूपेश सरकार ने भाजपा के घोटाले पर उपलब्धियां बताई, जिस पर चंद्राकर ने कहा कि नान घोटाले को हमने पकड़ा, इस पर चालान भी हमने पेश करवाया।

भाजपा शासनकाल में कोई भी सचिव-आईएएस जेल में नहीं रहा, भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि आईएएस-आईपीएस उनके राज्य में जेल क्यों जा रहे हैं? कोरबा में डीएमएफ मद में 9 हजार करोड़ से ज्यादा घोटाला हुआ, क्या मुख्यमंत्री इसकी जांच करवाएंगे? कोयले पर 25 रूपए प्रति टन लेवी वसूला जा रहा है, खनिज के टेंडर को ऑनलाइन से ऑफलाइन क्यों किया गया सरकार बताएं।

श्री चंद्राकर ने कहा कि चाकूबाजी, डकैती, किसानों की आत्महत्या,बलात्कार, हनी ट्रैपिंग यह सब छत्तीसगढ़ राज्य के नए स्टार्टअप बन गए हैं। महादेव ऐप से खुलेआम सट्टा का खेल चल रहा है और सरकार चुप है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 1 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया, जिसमें 11 हजार करोड़ का कर्जा किसानों का माफ किया है,बाकी किस मद मे कर्ज  लिए हैं सरकार सार्वजनिक करें। सरकार के पास प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसा नहीं, जल जीवन मिशन में ठेकेदारों को देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है।

1700 सौ से ज्यादा टेंडर एसओआर के नाम पर कैंसिल कर दिए गए हैं। भूपेश बघेल की सरकार ने अपने किए हुए 36 बिंदु के घोषणापत्र में से एक ही वादे को पूरी तरह से पूरा नहीं किया। चिटफंड का कितना पैसा वापिस आया, कितने लोगों को रोजगार मिला, एक भी उपलब्धि इस सरकार की नहीं है। आज किसान को बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार को ब्लैकमेल को संरक्षण देने वाली सरकार श्री चंद्राकर ने बताया।

भूपेश बघेल सरकार प्रदेश में 0.1 फीसदी बेरोजगारी दर बताती है तो फिर कोई सा भी छोटा सा पद निकलता है तो 80 हजार लोग का आवेदन कैसे आ रहा है, सरकार इसे स्पष्ट करें। नारायणपुर में धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पर रासुका लगाया गया है, यह दादागिरी है, लोकतंत्र की हत्या है।
 
चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ को नॉर्थ-ईस्ट बनाने की साजिश बताया। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए।
 
हमने 12 जातियों को जोड़ दिया है और अब लोगों को इनका लाभ मिलेगा, पर छत्तीसगढ़ सरकार राज्यपाल के प्रश्नों का स्पष्ट उत्तर क्यों नहीं दे रही है? 32 फीसदी आरक्षण के चलते सारी भर्ती बंद है। यह सरकार भगवान भरोसे चल रही है। छत्तीसगढ़ में अपराध की जो स्थिति है वह किसी से छिपी नहीं है राइस मिल वालों को पिछले साल का भुगतान नहीं हो पाया है। चार साल में 1 इंच भी सिंचाई छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ी है, किसानों को नया विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। झूठी सरकार के सामने सांस लेने के लिए भी लेवि देने की जरूरत है ऐसा महसूस हो रहा है। ऐसी जनविरोधी सरकार को छत्तीसगढ़ से जाना पड़ेगा। श्री चंद्राकर ने बताया कि 21 जनवरी को जनजाति रैली होगी, जिसमें धर्मांतरण आरक्षण पर चर्चा होगी और धार कैसे तेज किया जाए, इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।

आईएएस-आईपीएस की हो रही नीलामी
वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आईएएस-आईपीएस की नीलामी हो रही है, किस जिले में उन्हें जाना है, ठेका पद्धति अपनाया जा रहा है, भाजपा सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ।

टीएस सिंह देव का मतभेद नहीं अपमान है, लेना चाहिए बदला-
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए व मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नरवा घुरवा बारी योजना में राज्य सरकार का 1 रुपए भी नहीं लगा है। दो साल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस योजना के बारे में सुना भी नहीं। इस योजना मे कितना पैसा राज्य सरकार का लगा है स्पष्ट करना चाहिए।

श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि मैं सिंह देव की कर्मभूमि पर खड़ा हूं। सरगुजा की जनता टीएस सिंह देव के चलते अंबिकापुर विधानसभा सहित पूरे सरगुजा की सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी। अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग की जनता को इसका बदला लेना चाहिए।

श्री चंद्राकर ने कहा कि टीएस सिंह देव को मुख्यमंत्री नहीं बनाना मतभेद नहीं उनका अपमान है। श्री चंद्राकर ने टीएस सिंह देव के धैर्य की काफी प्रशंसा की। रिहंद की रेत कहां तक जाती है नोएडा में कितने में बिकती है रेत, कौन करा रहा है उनकी तस्करी। जमीन माफिया सक्रिय हैं।


अन्य पोस्ट