सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 जनवरी। आधार फाइनेंशियल कंसलटेन्सी का विधिवत शुभारंभ विगत दिनों नगर के गूदरी गली में सेन्ट्रल बैंक के सामने किया गया। संस्था का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया गया जिसमें शहर के सभी बैंक व फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्था के निदेशक सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा बैंकिंग, फाइनेंस, लोन एवं बीमा के क्षेत्र के कंसल्टेशन का काम किया जाएगा, जिसके लिए प्रमुख बैंकों व कई फाइनेंस कंपनियों तथा जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा का कार्य करने के लिए आधार फाइनेंशियल कंसल्टेन्सी को डीएसए के माध्यम से अधिकृत किया गया है। जिसमें कि मुख्य रूप से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, नए गाडिय़ों का फाइनेंस, पुरानी गाडिय़ों पर रिफाइनेंस, जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा के काम किए जाऐंगें। संस्था निर्देशक श्री सिंह के द्वारा शुभारंभ सामारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के स्टॉफ अजय प्रजापति, निमन पन्ना, केतन ठाकुर, मनोज प्रजापति, राज ताम्रकार तथा मनोहर प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक श्री अखिलेश खानी, दीपेन्द्र मंडल, शिव सिंह नेह चन्द्राकर, आनंद सिंह, सुभाष पटेल, उदय भान, राकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।


