सरगुजा

खेत में जेसीबी से सस्ते दर में काम का झांसा, धमकी दे 6 लाख ऐंठे, यूपी के 3 बंदी
19-Jan-2023 8:10 PM
खेत में जेसीबी से सस्ते दर में काम का झांसा, धमकी दे 6 लाख ऐंठे, यूपी के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 जनवरी।
खेत में जेसीबी से सस्ते दर में काम कराने के बाद सरकारी जेसीबी होने की बात बोलकर डरा-धमकाकर 6 लाख रुपये ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के तीन आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 50 हजार रूपये, ठगी की रकम से खऱीदा 1 बाइक, 1 मोबाइल, कुल मशरूका लगभग 2.5 लाख बरामद किया है। इसके अलावा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन,1 दुपहिया वाहन, 3 मोबाइल फ़ोन जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी को पीडि़त ने थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 दिसंबर 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को फ़ोन कर खेत में जेसीबी से सस्ते दर में काम कर देने की बात बोलकर झांसे में लेकर खेत में 2 आरोपियों द्वारा जेसीबी से समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा था। अगले दिन 28 दिसंबर को एक अन्य व्यक्ति मौक़े पर पहुंचकर प्रार्थी को सरकारी जेसीबी से काम करवाने की बात बोलकर डराने धमकाने लगा एवं कार्रवाई से बचने प्रार्थी को अम्बिकापुर लाकर उसके चेकबुक से 6 लाख रूपये की राशि आहरित कर लिया गया। बाद में प्रार्थी द्वारा ठगी का अहसास होने पर घटना की जानकारी सीतापुर पुलिस को दी गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 3 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध सदर धारा 384, 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी क्रम में एक विशेष टीम का गठन  कर आरोपियों के संबंध में पता तलाश की जा रहा थी एवं घटना के पहले एवं घटना के बाद की जानकारी पुलिस टीम द्वारा खंगाली जा रही थी। सरगुजा पुलिस को सिर्फ 6 दिनों के अंदर ही मामले में शामिल आरोपियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी थी।

पुलिस टीम को प्राप्त जानकारी एवं साइबर सेल से आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मोबाइल लोकेशन, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सीतापुर क्षेत्र में ही होने के सुराग हाथ लगे थे, जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर मौक़े से घटना में शामिल 3 आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान खान, जुमरती खान एवं असलम खान तीनों निवासी बाराबंकी उत्तरप्रदेश का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर किराये का जेसीबी लेकर प्रार्थी के खेत में काम करवाकर प्रार्थी को सरकारी जेसीबी होने की बात बोलकर डरा धमकाकर ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। आरोपियों के कब्जे से नगद 50 हजार रूपये, ठगी की रकम से खऱीदा 1 बाइक, 1 मोबाइल, कुल मशरूका लगभग 2.5 लाख बरामद किया गया हैं एवं आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त जेसीबी मशीन,01 नग दुपहिया वाहन, 3 मोबाइल फ़ोन भी जब्त किया गया हैं।


अन्य पोस्ट