सरगुजा

आम नागरिकों का फर्ज बनता है कि यातायात के नियमों का पालन करें-आईजी
18-Jan-2023 7:55 PM
आम नागरिकों का फर्ज बनता है कि यातायात के नियमों का पालन करें-आईजी

सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जनवरी।
पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में 17 जनवरी की शाम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता की मौजूदगी में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया।

राम गोपाल गर्ग ने कहा कि आम नागरिकों का फर्ज़ बनता है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का वीडियो/फोटो सन्देश सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र नंबर 9627344000 पर भेजने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही मानव जीवन के कीमती होने से सडक़ पर चलते समय जल्दबाजी नहीं करने की समझाईश दी गई। यातायात के नियमों का पालन सिर्फ पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए न करें, बल्कि अपने कीमती जिंदगी को बचाने के लिए इसका प्रयोग करना आवश्यक है।

कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने कहा कि हम सब यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, इसलिए नहीं कि करना पड़ता हैं, बल्कि इसलिए कि हमें इस विषय पर जागरूकता होकर विचार करना होगा। आमनागरिकों को सजग रहने की जरुरत है, साथ ही जो व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है, वो खुद के लिए खतरा तो है ही और दूसरों के लिए भी खतरा बनता है। कलेक्टर सरगुजा द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आम नागरिकों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरगुजा पुलिस का अभियान पद सुरक्षा जीवन रक्षा चलाकर 11 से 17 जनवरी तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिससे क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिक, छात्र-छात्राएं, ऑटो, बस चालको परिचालको सहित काफी संख्या में लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। 

 सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के बेहतर सुविधा हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर शुरुआत करने की योजना की भी जानकारी दी गई जिसमें कोई भी आम नागरिक या छात्र-छात्रा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकता है, स्कूल बच्चे के दुपहिया वाहन चलाने हेतु पूर्णत: प्रतिबंध आदेश कलेक्टर सर द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं, साथ ही हम सबको सडक़ सुरक्षा की ओर चर्चा करने की आवश्यकता है।

स्कूली बच्चों द्वारा कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा को हाथ से बनी फोटो भेट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। यातायात जागरूकता अभियान के तहत प्रशंसनीय कार्य करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार सहित पुलिस मितान, फिट कॉप फिट सिटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुजाता सिंह द्वारा किया गया।

समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक,प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान सहित एनसीसी कैडेट्स छात्र-छात्राएं काफी संख्या में आम नागरिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट