सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 जनवरी। दादी महिला मंडली अंबिकापुर द्वारा गांव गांव शहर शहर जाकर दादी महिमा की चर्चा की अलख जगाने 13 अखंड मंगल पाठ भिन्न भिन्न जनपदों में करने का संकल्प लिया था, उसे 3 जनवरी को दादी मंदिर में मंगल पाठ गायन एवं पूजा अर्चना कर शुरू किया गया।
चार जनवरी से लगातार राजपुर, उदयपुर, भैयाथान, लखनपुर, मनेंद्रगढ़, बतौली, लुण्ड्रा, सूरजपुर, प्रतापपुर, डांडगांव, बैकुंठपुर, बरियों और सीतापुर में निर्विघ्न पूरा किया गया।
महिला मंडली की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने बताया कि जहां जहां मंगल पाठ करने गए पूर जोर तैयारी कर रखी थी एवम दादी भक्तों में उत्साह प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा था। आत्मीय भाव से स्वागत हुआ। यह सब निर्विघ्न समापन होने के उपलक्ष्य में 17 जनवरी को दादी मंदिर सतीपारा अंबिकापुर में धूमधाम से मंगल पाठ गायन कर पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ।


