सरगुजा

राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, जनदर्शन में शिकायत
17-Jan-2023 8:07 PM
राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, जनदर्शन में शिकायत

लखनपुर,17 जनवरी। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के चैनपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण में हुए गड़बड़ी को लेकर अम्बिकापुर जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

शिकायत आवेदन में उल्लेखनीय है कि चैनपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक रायघन जांगड़े के द्वारा केंद्र सरकार के पीएम गरीब कल्याण  अन्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त चावल को प्रति एक रुपए किलो दर से पैसा लेकर राशन कार्ड हितग्राहियों को वितरण किया गया है। साथ ही विगत 3 माह पूर्व उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा सरकारी चने के बदले हितग्राहियों को प्लास्टिक का बाल्टी वितरण किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह से मौखिक रूप से की गई थी। परंतु खाद्य निरीक्षक के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई संचालक के ऊपर नहीं की गई थी। 

खाद्य निरीक्षक व सोसायटी संचालक के मिलीभगत से ऐसा कृत्य किया गया है, जिसे लेकर चैनपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को अंबिकापुर जनदर्शन में शिकायत कर मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान गंगावती, धर्मपाल, ओमप्रकाश, मनमोहन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट