सरगुजा
शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा, 2 दमकल पानी से बुझी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 जनवरी। अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड स्थित टुनवाल ई स्कूटी के शोरूम में गुरुवार की रात आग लग गई।
स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, शो-रूम में खड़़ी 30 स्कूटी जल चुकी थी। शो-रूम संचालक का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। स्कूटी जलने से उन्हें करीब 18 लाख का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक़ अंबिकापुर निवासी शुभम सिंह की शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग पर होंडा शो-रूम के पास ही टूनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी का शो-रूम है। शो-रूम में 30 इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी। गुरुवार की रात करीब 8 बजे दुकान संचालक शोरूम बंद कर घर चला गया था।

रात 9 बजे उसे किसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनके शो-रूम में आग लगी है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया।
स्कूटी शो-रूम संचालक शुभम सिंह का कहना है कि दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। करीब 25-30 स्कूटी रखी हुई थी, इससे उन्हें करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
शो-रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग बुझाना शुरु किया।आग इतनी भयवाहक रूप से फैल चुकी थी कि इसे बुझाने में 2 दमकल पानी लग गया।


