सरगुजा
अंबिकापुर, 13 जनवरी। तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत हो जाने पर एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है।
ग्राम महुली बलरामपुर निवासी दीपक (22 वर्ष) के पिता रमैया ने बताया कि 11 जनवरी को दीपक पड़ोसी प्रेमचंद के साथ मोटरसाइकिल से घूमने निकला था। शाम करीब 7 बजके भतीजा अनिल घर आकर बताया कि ग्राम अजगरा नाला मेन रोड में सामने से आ रही मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई है, जिसमें प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक को वाड्रफनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान 12 जनवरी की सुबह दीपक की मौत हो गई है। घटना में घायल दो लोगों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।


