सरगुजा

युवा दिवस पर सरगुजा के होनहार कार्यक्रम
11-Jan-2023 8:10 PM
युवा दिवस पर सरगुजा के होनहार कार्यक्रम

अम्बिकापुर,11 जनवरी। युवा प्रेरणा के आधार स्तम्भ स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस पर सेवा दिल से.. एक अभियान, रा.रा.वि.उ.नि.लिमि. तथा ग्राम उद्यमी के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा के होनहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संतोष दास ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के न केवल प्रेरणा पुंज हैं बल्कि युवा चेतना, युवा ऊर्जा व युवा बुद्धि के प्रतीक भी हैं।उनका जन्मदिन युवा प्रतिभाओं के सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट