सरगुजा

स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, अर्धवार्षिक परीक्षा में 7वीं के छात्रों ने प्रश्नपत्र घर ले जाकर किया हल
11-Jan-2023 7:59 PM
स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, अर्धवार्षिक परीक्षा में 7वीं के छात्रों ने प्रश्नपत्र घर ले जाकर किया हल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 जनवरी।
सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गुमगरा कला माध्यमिक शाला एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। एकल शिक्षक शाला में होने से स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। यहां हाल ही में हुए अर्धवार्षिक की परीक्षा में स्कूल के बच्चों द्वारा प्रश्नपत्र को घर ले जाकर हल करने का मामला भी सामने आया है। 

 गुमगरा कला माध्यमिक शाला में 71 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय में एक शिक्षक होने से सभी विषयों की बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी और कोर्स भी कंप्लीट नहीं हो पाया। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।  अर्धवार्षिक परीक्षा के शुरू होते ही बच्चों के द्वारा जैसे तैसे अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नों को हल किया गया। विज्ञान विषय की पढ़ाई नहीं होने की स्थिति में  9 जनवरी को  परीक्षा के दिन बच्चों के कहने पर शिक्षिका के द्वारा  कक्षा सातवीं के बच्चे को प्रश्नपत्र को घर ले जाकर हल करके स्कूल में लाकर जमा करने को कहा गया। प्रश्न पत्र को हल कर बच्चों के द्वारा स्कूल मिलाकर उत्तर पुस्तिका जमा किया गया।

 वहीं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि विगत कई वर्षों से शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के द्वारा शिक्षकों की कमी को लेकर संकुल समन्वयक खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है, परंतु अब तक शिक्षकों की नियुक्ति विद्यालय में नहीं की गई है।

 इस संबंध में शिक्षिका भावना वर्मा ने मीडिया को बताया कि विगत 1 वर्ष से वह विद्यालय में अकेली शिक्षिका हैं, 3 शिक्षक अटैच थे। परंतु शासन के द्वारा स्कूलों में अटैच नियम समाप्त करने उपरांत तीनों शिक्षक वापस अपने-अपने विद्यालय में चले गए। एक शिक्षक होने पर ऑफिस कार्य सहित बच्चों को पढ़ाई कराना है जिससे अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी जानकारी शिक्षिका भावना ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को दी है।

इस संबंध में संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में दो रेगुलर शिक्षक हैं। विरेंद्र कुमार कुजूर  लटोरी हॉस्टल अधीक्षक है। राज्य सरकार के आदेश के बाद भी शिक्षक को रिलीव नहीं किया गया है। रामचंद्र राजवाड़े परसोड़ी कला के शिक्षक को गुमगरा कला माध्यमिक शाला में बच्चों को पढ़ाने के लिए अटैच किया गया। 

प्रधान पाठक  भावना वर्मा के द्वारा फोन के माध्यम से प्रश्न पत्र और कापी देने की सूचना दी गई थी। जिस पर संकुल समन्वयक ने प्रधान पाठक भावना वर्मा को को डांट लगाते हुए पेपर अच्छे ढंग से संचालन की बात कहीं गई। आपको कापी नहीं देना चाहिए था, जो कि गलत हैं। विद्यालय में अटैच शिक्षक रामचंद्र राजवाड़े की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

शिक्षक रामचंद्र राजवाड़े ने बताया कि इस विद्यालय में पहले मैं अकेला शिक्षक अटैच में था। पिछले वर्ष शिक्षिका भावना वर्मा स्कूल में आए। अटैच नियम समाप्त होने के उपरांत मैं अपने विद्यालय पर परसोड़ी कला चला गया। मंगलवार को संकुल कार्यालय में मीटिंग के कार्य से आया हुआ था, बच्चों को  बाहर खेलते देखा तो उन्हें पढ़ाने लगा।


अन्य पोस्ट