सरगुजा

धर्मांतरण की गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन
09-Jan-2023 8:29 PM
धर्मांतरण की गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 जनवरी। जनजाति गौरव समाज सरगुजा द्वारा सोमवार को कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसे विश्व हिन्दू परिषद सरगुजा, धर्म जागरण समन्वय सरगुजा ने भी अपना समर्थन दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं ने क्षेत्रीय अस्मिता को भी संकट में डाल दिया है। क्षेत्र में मतांतरण की चल रही गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कठोरतम कानून बनाया जाए। यह भी कहा गया कि धर्मान्तरण की अवैध गतिविधियों में सम्मिलित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये, जिससे प्रदेश में शांति एवं स्थिरता बनी रहे।

ज्ञापन सौंपने वालों में बंशीधर उरांव, इन्दर भगत, जगना राम प्रधान, उमेश किस्पोट्टा, सालिम केरकेट्टा, हीरा सिंह टेकाम,गौरंगों सिंह, राजेश तिवारी, अरविंद मिश्रा, रामसेवक साहू, अशोक अग्रवाल, विनीत गुप्ता, अनुज सिंह, आदित्य गुप्ता, संजीत गुप्ता, वीरेंद्र ठाकुर, सियाराम गिरी, अभय सिंह, संदीप तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, विकास शर्मा, सोनू केशरी, जितेंद्र सिंह, दीपक सोनी, अविनाश तिवारी, मनोज यादव, योगेश गुप्ता, चीनी गुप्ता, सिकंदर, आशा जयसवाल, ओमी शर्मा, उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट