सरगुजा

निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी जेल अधीक्षक व डिप्टी कलेक्टर से नशे में धुत सहायक जेलर ने की बदसलूकी
08-Jan-2023 7:46 PM
निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी जेल अधीक्षक व डिप्टी कलेक्टर से नशे में धुत सहायक जेलर ने की बदसलूकी

जेल अधीक्षक ने कहा- नशा नहीं करके आने की दी गई है समझाइश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 8 जनवरी।
अंबिकापुर केंद्रीय जेल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी जेल अधीक्षक व डिप्टी कलेक्टर से नशे में धुत सहायक जेलर के द्वारा बदसलूकी व गाली गलौज का मामला सामने आया है। वहीं सहायक जेलर के इस रवैया से जेल विभाग के कर्मचारियों में आज चर्चा का विषय बना रहा। इस मामले को लेकर केंद्रीय जेल के जेल अधीक्षक बी आर खांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह गत शनिवार की रात केंद्रीय जेल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, जहां सहायक जेलर एम. जी. गोस्वामी द्वारा हंगामा किया जा रहा था मना करने पर बदसलूकी की गई है।

जेल अधीक्षक श्री खांडे ने कहा कि शराब पीकर एम जी गोस्वामी जेल आ गए थे, हंगामा करने पर मैं उनको समझाने की कोशिश किया। पहले मैं अपने पास चेंबर में उनको बैठाया था फिर उन्हें घर जाने बाहर भेज दिया। 

जेल अधीक्षक ने कहा कि श्री गोस्वामी को कहीं ट्रांसफर कर देना ही ठीक रहेगा। अभी उनको शराब पीकर जेल के अंदर नहीं आना है कहकर समझाइश दी गई है। अगर वह नहीं समझेंगे तो भविष्य में कार्रवाई के लिए ऊपर पत्र लिखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक गत रात नशे में धुत सहायक जेलर एम. जी. गोस्वामी को जेल के अंदर हंगामा करते देख औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी जेल अधीक्षक श्री खांडे ने फटकार लगाई तो सहायक जेलर उन्हीं से भीड़ गया और गाली गलौज करते हुए बदसलूकी की।

मौके की नजाकत को देखते हुए जेल अधीक्षक सहायक जेलर को किसी तरह अपने चेंबर में लाए और समझाइश देकर सहायक जेलर को घर जाने को बोला, जिसके बाद मामला शांत हुआ।


अन्य पोस्ट