सरगुजा

मधुमक्खियों के हमले में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत
06-Jan-2023 8:06 PM
मधुमक्खियों के हमले में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,6 जनवरी। मधुमक्खियों के हमले से घायल सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम असकला निवासी अनिल नगेशिया पिता गिरधारी 40 वर्ष की उपचार दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र उमेश नगेशिया ने बताया कि पांच जनवरी की दोपहर उसके पिता अनिल नगेशिया घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गए थे, जहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्वजनों को दी, इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। अनिल मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। देर शाम उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।


अन्य पोस्ट