सरगुजा

छत्तीसगढ़ सब जूनियर फैंसिग टीम में अर्थव-शौर्य शामिल
06-Jan-2023 7:56 PM
छत्तीसगढ़ सब जूनियर फैंसिग टीम में अर्थव-शौर्य शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 जनवरी। 24वीं सब-जूनियर (अंडर-14) नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम,केरल में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली है।

छत्तीसगढ़ सब-जूनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम भी शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ के टीम में सरगुजा से अर्थव प्रताप सिंह और शौर्य सराफा का चयन हुआ है। इस खेल का अभ्यास गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अभ्यास कराया जाता है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस खेल का शुरुआत के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के विशेष सहयोग से इस खेल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर कराया गया था। इस खेल में सरगुजा जिला राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरूआती उपलब्धि है। आने वाले समय सरगुजा जिला में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प का कराया जाएगा। यह फैंसिग खेल ओलंपिक खेल से मान्यता प्राप्त है।

 इस अवसर पर आदितेश्वर शरण सिंह देव, डी.के. सोनी एवं कार्मेल स्कूल  के प्राचार्य और दशमेश स्कूल के प्राचार्य ने दोनों खिलाडिय़ों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट