सरगुजा
हाथियों की धमक से क्षेत्र में दहशत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,5 जनवरी।सूरजपुर जिला के वन परीक्षेत्र प्रतापपुर धरमपुर सर्किल के ग्राम गौरा के रहने वाले बरातो पति स्व. कुरलाही 62 वर्षीय जाति गोड़ को आज सुबह 5 बजे अपने घर से शौच करने को बाहर निकल रही थी तभी घर के पास ही दरवाजे में जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला।
वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतिका के लाश को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु प्रतापपुर ले आई पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया और तत्कालिक सहयोग राशि पच्चीस हजार रुपये परिजनों को दे दिया गया है बाकी शेष राशि प्रकरण बनने के बाद दिया जायेगा। अभी धरमपुर सर्किल में 35 हाथियों का मैत्री दल विचरण कर रहा है ।
कई महीने बाद एक बार फिर से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत देखने को मिल रहा है अभी कई महीने तक जनहानि नहीं हुआ था लेकिन एक बार फिर से जनहानि होने से लोगों में आक्रोश है वही वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने कहा कि 2 दिन पूर्व ही हमने हाथी से संबंधित मीटिंग लेकर कर्मचारियों को सही ड्यूटी करने का निर्देश दिया था हम सब परिवार वालों के साथ हैं जो भी मदद होगा हम करने को तैयार हैं उन्हें ठंड के मौसम और धुंध को देखते हुए क्षेत्र कर लोगों को जागरूक होने का आग्रह किया है।


