सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,5 जनवरी।नवापारा अंबिकापुर स्थित सेवाभारती मातृछाया में संस्था द्वारा 72 वा दत्तक ग्रहण कार्यक्रम दत्तक ग्रहण समिति के सदस्यों,संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य शहर के गणमान्य सेवाभावी लोग तथा मातृछाया एवं सेवाभारती छात्रावास के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया ।
इस अवसर पर मातृछाया के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी तक संस्था से 72 बच्चे जिसमे 9 बच्चे विदेश जैसे अमेरिका स्पेन इटली,माल्टा तथा 63 बच्चे देश के विभिन्न प्रान्तों के शहरों में जा चुके हैं।सबसे सुखद एवं आनंदित करने वाली बात है कि रिपोर्ट के मुताबिक वो सभी बच्चे स्वस्थ एवं सुखी है तथा उनके विधिक माता-पिता अत्यंत खुश एवं सुखी हैं और ये बात संस्था के समस्त स्टाफ,दत्तक प्रक्रिया से जुड़ी सभी माताएं बहने एवं अम्बिकापुर वासियों के लिए अत्यंत सुख देने वाली है इसी कड़ी में यह 72वा कार्यक्रम आयोजित है जिसमे राजधानी दिल्ली का एक परिवार दत्तक ग्रहण की समुचित कार्यवाही पूर्ण कर अंबिकापुर सेवा भारती मातृछाया में उनके पदाधिकारियों ,विभागीय अधिकारियों एवम समाज सेवी बहनों के समक्ष गोद भराई रश्म के सॉथ 4 माह के बच्चे को शहर के प्रतिष्टित उद्यमी अरविंद सिंघानिया के मुख्य आतिथ्य में बच्चे को ग्रहण किया।
इस अवसर पर सेवा भारती के सरक्षक आई बी तिवारी,मानव संसाधन संस्कृत विकास परिषद के सचिव मनोज भारती छात्रावास की अध्यक्ष योति द्विवेदी,विनोद गुप्ता,नेहा गुप्ता, श्रद्धा खेरपाण्डे,रश्मि गुप्ता,सरिता भाटिया, वीरेंद्र गुप्ता, सुहानो सिंह, रामेश्वरी,सावित्री सिंह, मेनका पैकरा रबीना प्रजापति संस्था के कोऑर्डिनेटर सुमेश्वर सिंह सोशल वर्कर मनोज प्रजापति उपस्थित रहे।


