सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीला कफ सिरप बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध नशीला कफ सिरप के बोतल बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुदरी बाजार के पास लाल रंग के थैला में अवैध नशीला कफ सिरप रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। तत्काल पुलिस टीम ने तत्काल संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की, जो अपना नाम प्रिंस गुप्ता उफऱ् गोधु निवासी चांदनी चौक अम्बिकापुर का होना बताया।
संदेही के पास थैला में रखे सामान के बारे में पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे में रखे लाल रंग के झोला से 24 नग अवैध नशीला कफ सिरप बरामद किया गया। उक्त कफ सिरप के बारे में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से नशीला कफ सिरप रखना और ग्राहक की तलाश करना बताया।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध सदर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


