सरगुजा
आईआईटी दिल्ली में 3 दिनी अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन कांन्फ्रेंस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। आईआईटी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में ब्लॉक अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के मा.शा.रेवापुर, संकुल सखौली के सी.ए.सी. शिक्षक मोहम्मद सलीम खान राही का चयन लीडर के रूप में हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के समक्ष उनके द्वारा किये जा रहे स्कूल शिक्षा में नवाचारों और अन्य शैक्षिक प्रयासों का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
तीन दिवस तक चले कॉन्फ्रेंस में प्रथम दिवस देश भर से आए शिक्षाविदों के समक्ष दुनिया के जानेमाने मोटिवेशनल राइटर श्री शिवखेड़ा ने आत्मविश्वास का स्कूल शिक्षा में महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने कुछ लोगों को अपनी ऑटोग्राफ की हुई किताबें भेंट की।
दूसरे दिवस सभी शिक्षाविदों के समक्ष दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया उपस्थित हुए। उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में परीक्षा प्रणाली में सुधार की बात कही, साथ ही अपने द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया। तीसरे दिवस रोबोटिक्स फॉर स्कूल विषय पर शिक्षकों को आईआईटी के प्रोफेसर एस.के.साहा ने रोबोटिक्स स्कूल के विषय में होना क्यों जरुरी है पर प्रकाश डाला, साथ ही सभी स्कूल बोर्ड में रोबोटिक्स की पढ़ाई की बात का समर्थन भी किया।
तीन दिवस तक चले प्रशिक्षण में संकृत शिक्षा महत्त्व, शिक्षा में कला का समावेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को पारम्परिक तरीकों से एवं नई तकनीकों जैसे मोबाईल एप्प एवं इंटरनेट के माध्यम से स्कूल शिक्षा में उपयोग का कार्यत्मक प्रशिक्षण भी दिया गया। कॉन्फ्रेंस का संचालन डॉ. हरीश चौधरी, प्रोफेसर आई.आई.टी. दिल्ली के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर के किया गया, एवं सभी को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।


