सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 दिसंबर। सरगुजा जिला मिनीगोल्फ संघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से सीनियर वर्ग में शिवानी सोनी, प्रेरणा सिंह, राहुल जायसवाल और जुनियर वर्ग में अंकिता चेरवा, माही मंसूरी, प्रितम जायसवाल, अक्षय साहू और रानू साहू प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह सभी 8वीं सीनियर मिनिगोल्फ नेशनल चैंपियनशिप (फेयरवे/स्ट्रोक) और 8वीं जूनियर मिनिगोल्फ नेशनल (फेयरवे/स्ट्रोक) (अंडर19) 2022-23 झुंझुनू, राजस्थान में 1 से 5 जनवरी तक आयोजन में भाग लेंगे।
सरगुजा जिला मिनीगोल्फ संघ की ओर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (राज्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़) ने बताया कि यह खेल बड़ा प्रोफेशनल है, इस खेल का अकेले में भी बड़ा रोमांचक बना रहता है। सरगुजा जिला में विगत पांच वर्षों से खेला जा रहा है और तब से लेकर आज तक सरगुजा जिला में कई आयोजन हो रहा है।
सरगुजा जिला इस खेल में प्रदेश स्तर मजबुत पकड़ बनाये रखा है। यह खेल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता और आल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय स्तर पर भी सरगुजा जिला के खिलाड़ी प्रचम लहरा रहे हैं, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सरगुजा जिला अपना अलग से पहचान बनाये रखा है। साथ ही यह बताया कि इस खेल को सरगुजा जिला में लाने वाले राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह हैं, राजेश प्रताप सिंह ने इस खेल के माध्यम से सरगुजा जिला का पहचान देश-विदेश दिलाया है। इसके लिए सरगुजा जिला में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने अनेकों खेलों के माध्यम से सरगुजा जिला का मान बढ़ाया है।


