सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 दिसंबर। गुरुवार की सुबह मैनपाट के तराई क्षेत्र में एक कार जलती हुई मिली है। कार की पीछे की सीट पर एक मानवकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि कार में मिला कंकाल युवती का है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो भी कार से धुआं निकल रहा था। अंदेशा है कि देर रात या फिर तडक़े कार में आग लगाई गई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, मामला रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मैनपाट के मेहता प्वाइंट से होकर कापू की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह लोगों ने जलती हुई एक कार देखी। कार लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। लोग पास में पहुंचे तो देखा कि कार के पीछे की सीट पर एक मानवकंकाल है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मैनपाट थाना प्रभारी विजय प्रताप और रायगढ़ के कापू थाना प्रभारी बीएस पैकरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस पहुंची तो कार से धुआं निकल रहा था और मानवकंकाल भी जल रहा था। इस पर पुलिस ने सावधानीपूर्वक पानी डालकर आग को बुझाया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। जलती कार में मानवकंकाल मिलने से पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या मानकर ही मामले की जांच कर रही है। कार रायगढ़ के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कार में मिला मानवकंकाल किसी युवती का है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में आग बुधवार की रात या गुरुवार को तडक़े लगाई गई होगी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


