सरगुजा
कुसमी, 29 दिसंबर। पूरे प्रदेश में कांग्रेसजनों की एक जुटता पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है, लेकिन कुसमी में कांग्रेस अलग-अलग नजर आती है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी ने पार्टी का 138वाँ स्थापना दिवस कांग्रेस के अस्थाई कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुर राम की अध्यक्षता में मनाया, वहीं दूसरी ओर तहसील के पास स्थित शासकीय भवन जहाँ संसदीय सचिव भवन का संचालन पिछले वर्ष से किया जा रहा है, यहां पर संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महराज की उपस्थिति में मनाया गया।
ब्लॉक कांग्रेस केमटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलाकर संगठन को मजबूत करन की बात कही।
वरिष्ठ नेता फरीद खान ने कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं पर बात रखी। आदिवासी नेता प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर ने कहा कि आज कोई कांग्रेस की पार्टी की बैठक नहीं है आज कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस और हम सभी कांग्रेस परिवार मिलकर कांग्रेस संगठन को आगे बढ़ाएंगे, इस समय सभी को एक होकर चलने की बात कही।
दूसरी ओर संसदीय सचिव कार्यालय में सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के उपस्थिति में मनाया गया. इस अवसर पर संसदीय सचिव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा।
संसदीय सचिव ने कहा -कांग्रेस पार्टी एक दल ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है और देश के आम जनता के अधिकारों का संरक्षण करने वाला है।
इस अवसर पर आगे उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इन योजनाओं से किसानों तथा आम जनता में काफी प्रभाव डाला है, उन योजनाओं की जानकारी को हम सबको मिलकर गांव के प्रत्येक घर में पहुंचाना है।


