सरगुजा

स्कूल डे उत्सव हर्षोल्लास से मना
24-Dec-2022 8:12 PM
स्कूल डे उत्सव हर्षोल्लास से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 24 दिसंबर।
सामरी क्षेत्र के सबाग मार्ग में स्थित पुरानपानी में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में गुरुवार को स्कूल डे उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक राजेंद्र भगत सहित जनजाति कर्मचारी संघ से सुनील कुमार नाग, ब्लॉक अध्यक्ष मानव अधिकार एसोसिएशन उत्पल कुमार उपस्थित रहे।

प्रधान पाठिका सुपीरियर टेरेसा ने शासन की मंशानुरूप विद्यालय द्वारा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे कार्य एवं गतिविधियों के प्रतिवेदन का वाचन करते बताया कि वनांचल में स्थित इस विद्यालय में वर्तमान में 300 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत है।

मुख्य अतिथि राजेंद्र भगत ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेकर बच्चों का व्यक्तित्व में निखार आता है, इससे उनके भविष्य को एक मजबूत आधार मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक खलको,असरिता कुजूर, दिव्या माधुरी लकड़ा, विनोद यादव, देवचंद यादव, जयकरण नगेशिया, ममता नगेशिया,श्रद्धा नगेशिया, बिंदु यादव कर्मेला तिर्की, विकास टोप्पो, विकेश बड़ा, अर्जुन नगेशिया, सिस्टर निर्मला, मारथा, खुशबू,जोशीला, एरोज यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्र बिंझवार ने किया। शाला प्रबंधन समिति के प्रबंधक फादर सिम्पलिसीयूस कुजूर ने आभार व्यक्त किया। 


अन्य पोस्ट