सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 दिसंबर। एक युवती की आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर उसे भेज प्रताडि़त करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गुना मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने थाना गांधीनगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया को उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजकर एवं वीडियो कॉल कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को गुना मध्यप्रदेश भेजा गया था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी ललित मीना निवासी गुना मध्यप्रदेश की घेराबंदी कर पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपने मोबाइल से प्रार्थिया के मोबाइल नंबर पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजकर, वीडियो कॉलिंग कर मानसिक रूप से प्रताडि़त करना स्वीकार किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया।


