सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,23 दिसंबर।राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं डॉट्स कोर कमेटी के तत्वाधान में नेशनल क्षय रोग उन्मूलन पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उक्त प्रशिक्षण में अधिष्ठाता डॉ रमनेश मूर्ती , मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ आर सी आर्या,विभागाध्यक्ष डॉ हेमलता ठाकुर, डॉ रंजना आर्या, डॉ मधुमिता मूर्ती, डॉ लखन सिंह, डॉ पी के सिन्हा, डॉ राजेश श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए।इस प्रशिक्षण में वक्ता के रूप में डॉ अरुणेश सिंह ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ सुमन सुधा तिर्की शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आभा तिर्की एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ शागिल एम डी मेडिसिन,जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता,एवम डब्लू एच ओ सलाहकार डॉ ऋतु कश्यप उपस्थित थे।
इनके अलावा नर्सिंग स्टाफ,फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन,लैब अटेंडेंट,अन्य विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थी एवम इंटर्न शामिल थे। इस प्रशिक्षण में क्षय रोग के रोकथाम हेतु नवीनतम तकनीक एवं नए औषधीय रेजिमेंट से जुड़ी जानकारी का आदान प्रदान किया गया।


