सरगुजा
हिम्मत कार्यकम में 300 छात्रों ने बढ़-चढक़र लिया प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 दिसंबर।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘हमर बेटी हमर मान’ को धरातल पर उतारकर जिले की बेटियों को प्रशिक्षण के द्वारा हिम्मती, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और अब इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां की बेटियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कर आत्मविश्वाश से परिपूर्ण कर नारी शशक्तिकरण कि ओर ठोस कदम उठाय जा रहे हैं।
शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां मे 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा ‘हिम्मत’ कार्यक्रम के जरिये शासन की योजना ‘हमर बेटी हमर मान’ का क्रियान्वयन कर जिले की बेटियों को हिम्मती बनाय जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं,प्रशिक्षण के जरिये कई राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडी भी तैयार किये जा रहे हैं जो अपनी उपलब्धियों से निश्चित ही सरगुजा जिले का नाम रोशन करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अपने उदबोधन मे कहा कि छात्राओं में ‘हिम्मत’ कार्यक्रम के द्वारा आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न कर विपरीत परिस्थितियों का सामना बेहतर ढंग से करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी का लाभान्वित होना सरगुजा पुलिस के लिए काफ़ी हर्ष का विषय हैं,आप सभी मे एक बेहतर परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं, आपको अपने विरुद्ध हो रहे अपराधों के खिलाफ चुप नहीं रहना हैं हिम्मती बनकर दुर्व्यहार करने वालों के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठानी हैं।
कार्यक्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला द्वारा छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा छात्राओं को वर्तमान परिवेश मे हो रहे साइबर अपराधों, लैंगिग अपराधों, गुड टच बैड टच, के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।
समापन समारोह में हिम्मती छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त रक्षात्मक गुणों का प्रदर्शन किया गया,कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां की छात्राएं प्रशिक्षण से काफी हर्षित दिखाई दी, कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को प्रशस्ती पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे,छात्रावास अधिक्षिका गुलाब खेस, सरगवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष ली, ताईकांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी एवं थाना गांधीनगर के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।


