सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 दिसंबर। 21 दिसंबर को 37 वीं राष्ट्रीय युथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता, इंदौर,मध्य प्रदेश मे प्रांरभ हुआ।
37वीं युथ नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की ओर से अंडर 17 छत्तीसगढ़ युथ बालिका टीम में कु. रिमझिम मिश्रा और कु. साक्षी तिर्की चयन किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश युथ बालिका टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव के द्वारा कु. रिमझिम मिश्रा व साक्षी तिर्की को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रीम बधाई दी। आदितेश्वर ने कहा कि आने वाले समय सरगुजा जिला में आधुनिक व एडवांस मानक का बास्केटबाल ग्राउंड सौगात में मिलेगा जिससे सरगुजा जिला में बास्केटबाल खेल को एक नया आयाम मिलेगा।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने इस कई बड़ी उपलब्धि मिला है और सबसे बड़ी बात की बास्केटबाल खेल में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ से कई राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं।आगे भी इसी तरह कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते रहेंगे। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के इन दोनों रिमझिम व साक्षी को उज्ज्वल भविष्य करते हुए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।


