सरगुजा

वन ठेकेदार संघ ने राजीव अग्रवाल की माता को दी श्रद्धांजलि
21-Dec-2022 8:30 PM
वन ठेकेदार संघ ने राजीव अग्रवाल की माता को दी श्रद्धांजलि

संतोष देवी के लिए संवेदना-पत्र परिजनों को दिया

अम्बिकापुर,21 दिसंबर। वन ठेकेदार संघ अम्बिकापुर, सरगुजा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राजीव अग्रवाल की माता संतोष देवी अग्रवाल के निधन पर उनके निवास पहुंच श्रद्धांजलि दी एवं स्वर्गीय संतोष देवी अग्रवाल के छायाचित्र में लिखा संवेदना-पत्र उनके परिजनों को प्रदान किया।

वन ठेकेदार संघ ने संवेदना-पत्र में लिखा कि समाजसेवी सीताराम अग्रवाल की पत्नी स्वर्गीय संतोष देवी अग्रवाल के स्वर्गारोहण के समाचार से हम समस्त वन ठेकेदार संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी स्तब्ध है। अपने जीवन की अविरल यात्रा में उदार हृदय, नि:स्वार्थ सेवा भाव के पथ पर चलते हुए गत 11 दिसम्बर को प्रभु के चरणों में विलिन हो गयी। उनका आशीर्वाद और उनका स्नेह सदैव हम पर बरसता रहेगा। आप अपने परिवार के आधारशिला है, इसलिये इस दु:ख की बेला में अविचित और संघर्षरत् होकर पुरे परिवार और समाज को अपना सम्बल प्रदान कीजिये। हम सदैव आपके साथ हैं। ईश्वर से कामना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं इस गहन दु:ख की बेला में गहन आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।अपनी विनम्र श्रद्धांजली हम अम्बिकापुर वन ठेकेदार संघ अर्पित करते हैं। राजीव अग्रवाल के निवास पर टिम्बर व्यपारी संघ के सदस्य जनक लाल अग्रवाल, सी पी गोयल, संतोष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


अन्य पोस्ट