सरगुजा

एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों का सम्मेलन
19-Dec-2022 7:23 PM
एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों का सम्मेलन

   उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभा सम्मान पुरस्कार भी   
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 दिसंबर।
शहर के एक होटल में एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 1975 से लेकर 2007 तक के पूर्व छात्र सैनिक सपरिवार सम्मिलित हुए, जिसमें बच्चे भी शामिल थे।
 
कार्यक्रम की खास विशेषता यह रही कि इसमें बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव एवं अन्य शहरों से भी एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिक शामिल हुए तथा एक दूसरे से मिलकर अपना हाल-चाल एवं कुशलक्षेम पूछ कर पुराने दिनों को याद किया।
 
इस कार्यक्रम की मूल विशेषता यह रही कि इसमें सभी कार्यक्रम एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिक एवं उनके परिवार के लोगों ने ही प्रस्तुत किया तथा पहली बार एनसीसी के परिवार के लोगों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभा सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी के पूर्व अधिकारी डॉ. भागीरथी गौराहा जो वर्तमान में 94 वर्ष के हैं उन्होंने भी शामिल होकर कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. वीके वर्मा, केपी दीक्षित एवं नवनीत त्रिपाठी थे जिन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया एवं अपना अमूल्य समय कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहकर दिया।
 
एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों के अध्यक्ष  राकेश तिवारी के द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया एवं स्वागत उद्बोधन किया गया। बिलासपुर से आए आशीष बाजपेई ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम अभी तक छत्तीसगढ़ में कहीं भी आयोजित नहीं होता है सिर्फ अंबिकापुर ही शहर ऐसा है जिसमें इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। और मैं हमेशा जब-जब कार्यक्रम आयोजित होगा  हमेशा  सपरिवार शामिल होऊंगा।
 
कार्यक्रम में एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों के द्वारा एवं उनके परिवार के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों में सर्वप्रथम सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अजय तिवारी जिन्होंने योग के क्षेत्र में समाज में विशेष कार्य किया है । इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
 
राजीव पाठक को नवाचार के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें कोरिया में बारातियों का स्वागत केले के पत्ते एवं कुल्हड़ से पानी और चाय परोस कर इको फ्रेंडली पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए दिया गया।
 
दूसरा पुरस्कार था प्रशासन के क्षेत्र में -एनसीसी के पूर्व छात्र रहे  अनिल सिंह पैकरा एसडीओ वन विभाग, को विभागीय दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन के लिए पुरस्कृत किया गया, साथ ही साथ इसी क्षेत्र में सीतापुर तहसीलदार श्री मुख देव यादव को भी प्रशासनिक कार्यों को उत्कृष्टता से पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया।
 
 तीसरा क्षेत्र था शिक्षा एवं खेल इसमें सर्वप्रथम डॉ. दीक्षा तिवारी जिनको भारत सरकार के स्कॉलरशिप से पीजी करने के लिए रोहतक के सरकारी कॉलेज में दाखिला मिला है। इनके पिता राकेश तिवारी एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों के अध्यक्ष हैं, उनको पुरस्कृत किया गया।
 
दूसरे क्षेत्र में आरव श्रीवास्तव इनके पिता बृजेश श्रीवास्तव स्पोर्ट्स ऑफिसर है इनके द्वारा खेल के क्षेत्र में क्रॉसबॉ खेल में गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल जीता गया था। शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में ही तीसरे सम्मानित होने वाले छात्र हैं अभियान तिवारी जिन्होंने मिनी गोल्फ में जयपुर में रजत पदक प्राप्त किया था एवं सरगुजा विश्वविद्यालय में वर्तमान में अध्ययनरत रहते हुए सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी हैं।
 
एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी सॉन्ग गाकर किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुतियां देशभक्ति से परिपूर्ण गरिमा में कार्यक्रम को स्वयं प्रस्तुत किया जिसमें सुश्री आराध्या पांडे ,राजीव पाठक, समर्थ सिंह, संतोष मींस ,अन्वी त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव ,परमानंद तिवारी ,पल्लव चक्रवर्ती, सुनील सिंह, राजवर्धन सिंह, देवराज बाबरा के द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जो मंत्रमुग्ध कर देने वाला था साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ पूर्व छात्र सैनिकों के द्वारा अपने अनुभव को भी साझा किया गया।
 

इस कार्यक्रम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था जिसमें अध्यक्ष राकेश तिवारी सचिव आशीष पांडे और संयोजक सैयद अख्तर हुसैन थे इनके नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में डीके सिंह, अजय तिवारी, राजेश बहादुर सिंह, तजिंदर सिंह धांजल ,सुजीत चतुर्वेदी, परशुराम सोनी, दीपक श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, आशीष पांडे, देवराज बाबरा ,आशीष बाजपेई, बिलासपुर से सुनील सिंह, संजय श्रीवास्तव न्यायालय से, राजवर्धन सिंह, संजय श्रीवास्तव अदानी से ,सैयद अख्तर हुसैन, प्रणव चक्रवर्ती, दुर्गेश गुप्ता, अब्दुल जाकिर, रघु देवनाथ, राकेश मिश्रा, परमानंद तिवारी, अनिल सिंह पैकरा, जयेश वर्मा ,सुभाष राय, संतोष, मुख देव प्रसाद यादव ,राजीव पाठक, अंजनी शुक्ला, दानिश रफीक, त्रिभुवन सिंह, अपने परिवार सहित उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सचिव आशीष पांडे के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। अगले वर्ष पुन: एक साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के संकल्प के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ एवं सभी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।


अन्य पोस्ट